न्याय की मांग को लेकर परिजनों व सिख समाज ने दिया धरना
डनलप के एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शिक्षिका जसवीर कौर की मौत के मामले में उनके परिजनों और सिख समाज ने न्याय की मांग करते हुए आंदोलन जारी रखा.
बैरकपुर. बरानगर नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड की निवासी व डनलप के एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शिक्षिका जसवीर कौर की मौत के मामले में उनके परिजनों और सिख समाज ने न्याय की मांग करते हुए आंदोलन जारी रखा. गुरुवार को स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. मालूम हो कि शिक्षिका ने गत पांच दिसंबर को फेसबुक लाइव कर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद ही शिक्षिका के परिवार सहित सिख समाज ने इसके लिए स्कूल पदाधिकारियों पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शिक्षका के परिवार व रिश्तेदारों के साथ-साथ बरानगर सिख समाज ने कोलकाता सिख संघ के सहयोग से गत 26 दिसंबर से न्याय की मांग कर धरना प्रदर्शन पर है. गुरुवार को आठवें दिन भी धरना मंच पर मृतका के भाई जसविंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ. उनकी दीदी (शिक्षिका) के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है