रक्षाबंधन के पहले बहन ने भाई को डोनेट किया बोन मैरो

रक्षाबंधन से पूर्व 15 वर्षीय किशोरी ने थैलेसीमिया पीड़ित छोटे भाई को अपना बोन मैरो डोनेट कर उसे नया जीवन दे दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 1:20 AM

संवाददाता, हावड़ा. रक्षाबंधन से पूर्व 15 वर्षीय किशोरी ने थैलेसीमिया पीड़ित छोटे भाई को अपना बोन मैरो डोनेट कर उसे नया जीवन दे दिया. किशोरी के इस साहसिक कार्य से न सिर्फ उसके परिजन, बल्कि इलाके के लोग भी गौरवान्वित हैं. जानकारी के अनुसार, हुगली जिले के खानाकुल निवासी किशोर चार माह की उम्र से ही थैलेसीमिया रोग से पीड़ित है. पिछले दिनों उसे आंदुल रोड स्थित नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बहन ने भाई की लंबी उम्र के लिए अपना बोन मैरो दान करने की इच्छा जतायी. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम गठित की गयी. इसमें डॉ शिशिर कुमार पात्र, प्रोफेसर डॉ राजीव दे, डॉ विवेक अग्रवाला, डॉ चंद्रकांत, डॉ सौम्य मुखर्जी, डॉ बी तालुकदार, डॉ रुपाश्री चक्रवर्ती आदि शामिल थे. भाई-बहन का शारीरिक परीक्षण करने के बाद सफलतापूर्वक बोन मैरो का सफल प्रत्यारोपण किया गया. मरीज को शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बहन ने खुशी जताते हुए कहा कि रक्षाबंधन से पहले ही अस्पताल से उसके भाई को छुट्टी मिल गयी. वह भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version