कैदी की मौत के मामले में एसआइटी ने हाइकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
क्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये एक आरोपी की बारुईपुर जेल में रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थी.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये एक आरोपी की बारुईपुर जेल में रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थी. इसकी जांच के लिए हाइकोर्ट ने एसआइटी का गठन किया था. सोमवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की अदालत में एसआइटी ने जांच रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि पुलिस ने दो आबकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. हाइकोर्ट ने एसआइटी को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की और गहन जांच करने का निर्देश दिया. बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के समय किये गये वीडियो रिकॉर्डिंग की चिप राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास भेजी गयी थी, लेकिन वह चिप नहीं निकाल पा रहे हैं. हाइकोर्ट ने एसआइटी को एक बार फिर एनएचआरसी को पोस्टमार्टम का वीडियो भेजने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है