23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीताराम येचुरी के निधन को ममता बनर्जी ने बताया राष्ट्रीय क्षति, अभिषेक बनर्जी ने भी दी श्रद्धांजलि

Sitaram Yechury Death: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के निधन को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राष्ट्र की क्षति बताया है.

Sitaram Yechury Demise: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि मैं वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी को जानती थी. उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार, दोस्तों और साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.

सीताराम येचुरी के निधन की खबर से दुखी हूं – अभिषेक बनर्जी

ममता बनर्जी के भतीजे और पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. हालांकि, हमारी राजनीतिक विचारधारा बिल्कुल अलग है, लेकिन मुझे कई बार उनसे मिलने का मौका मिला है.

जनहित और संसदीय प्रणाली की येचुरी की समझ अद्वितीय

हाल के कुछ वर्षों में विपक्षी दलों की बैठकों में उनके साथ मिलने और उन्हें जानने का अवसर मिला. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि सीताराम येचुरी का साधारण व्यक्तित्व, जनहित के मुद्दों और संसदीय प्रणाली के बारे में उनकी समझ अदि्वतीय थी. मैं उनके परिजनों, मित्रों और उनके चाहने वालों की भावनाओं को समझ सकता हूं. ईश्वर सीताराम येचुरी की आत्मा को शांति दें.

नई दिल्ली एम्स में येचुरी ने ली अंतिम सांस

सीताराम येचुरी का गुरुवार को नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. वह 19 अगस्त से एम्स में भर्ती थे. सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें इमरजेंसी में रखा गया था. कई डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही थी. निमोनिया से पीड़ित सीताराम येचुरी का आज निधन हो गया. उनके निधन को देश भर के नेताओं ने राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

Also Read : माकपा नेता सीताराम येचुरी के निधन से शोक में डूबा देश, राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें