ड्रग्स के साथ गिरफ्तार छह आरोपी दोषी करार सजा की घोषणा आज
अलीपुर कोर्ट ने 21 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार छह सप्लायरों को मामले की सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया है.
कोलकाता. अलीपुर कोर्ट ने 21 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार छह सप्लायरों को मामले की सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया है. अलीपुर सेशन कोर्ट की जज सोमा मजूमदार ने गुरुवार को सभी छह आरोपियों को दोषी करार दिया. अदालत सूत्रों के मुताबिक, घटना 27 जनवरी 2021 को इंटाली थानाक्षेत्र में स्थित पामेर बाजार इलाके में हुई थी. सरकारी वकील अमल पाल ने कहा कि गुप्त जानकारी के आधार पर लालबाजार के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मेजारुल शेख, मेज़ान शेख, अमजद हुसैन, सिराजुल शेख, मिन्हाजुद्दीन शेख और देबराज डोरा नाम के छह लोगों को एक बड़े बैग के साथ पामेर बाजार इलाके से पकड़ा था, जिसमें 21 किलो गांजा था. सरकारी वकील ने कहा कि गांजा को तस्करी के लिए उक्त छह आरोपी कोलकाता लेकर आये थे. इसके बाद सभी को लालबाजार के नारकोटिक्स सेल के जासूसों ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अदालत में सुनवाई के दौरान छह लोगों ने कोर्ट में गवाही दी थी. इसके बाद सभी को दोषी करार दिया. शुक्रवार को सजा का ऐलान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है