हथियारों की तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार
अशोकनगर थाने की पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रविवार रात को हिजलिया इलाके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से आठ रिवॉल्वर व 12 कारतूस जब्त
प्रतिनिधि, बारासात
अशोकनगर थाने की पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रविवार रात को हिजलिया इलाके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से आठ रिवॉल्वर और 12 राउंड कारतूस जब्त किये गये हैं. पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को बारासात कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
इनके नाम तन्मय लोद, संदीप दत्त वणिक, राजबल्लभ गुहा, तन्मय देबनाथ, सैकत गुहा और दीपांकर नंदी हैं. यह जानकारी सोमवार को बारासात पुलिस जिला की एडिशनल एसपी स्पर्श नीलांगी ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग बिहार से हथियार लाकर बंगाल में तस्करी करते थे.
एडिशनल एसपी ने बताया कि हिजलिया इलाके में कुछ लोग संदिग्ध स्थिति में उधर-उधर घूम रहे थे. उनकी गतिविधियों पर संदेह होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को दबोचा. इनके पास मौजूद एक बैग से पांच रिवॉल्वर बरामद किये गये. इनसे पूछताछ के बाद और तीन लोगों को पकड़ा गया, जिनके पास से भी तीन रिवॉल्वर और 12 कारतूस मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है