23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के रास्ते भारत में घुसे छह बांग्लादेशी कर्नाटक में अरेस्ट, कई फर्जी कागजात भी जब्त

पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुस कर अवैध तरीके से रह रहे छह बांग्लादेशियों को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुस कर अवैध तरीके से रह रहे छह बांग्लादेशियों को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड भी बरामद हुए. साथ ही मतदाता पहचान पत्र, श्रमिक कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और पासपोर्ट भी जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले वे पश्चिम बंगाल सीमा से दाखिल हुए. जिसके बाद से ये सभी देश के अलग अलग हिस्सों में रह रहे थे. हाल ही में ये लोग रोजगार की तलाश में चित्रदुर्ग पहुंचे, जहां पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. गिरफ्तार बांग्लादेशियों के नाम सुमन हुसैन, शेख सैफुर रहमान, मजहरुल, अजीजुल शेख, मोहम्मद शाकिब सिकदर और सनोवर हुसैन हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच के बाद यह अंदेशा जताया गया है कि अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में घुसने के बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल में ही जाली पासपोर्ट व फर्जी आधार कार्ड बनवाये थे. पुलिस को यह भी संदेह है कि बंगाल के रास्ते कर्नाटक आने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो सकता है. चित्रदुर्ग की पुलिस जाली दस्तावेज बनाने वाले गिरोह तक पहुंचने के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस से भी मदद ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें