मेघना जूट मिल में छह ठेकेदारों पर हमला

पैसा नहीं देने पर काम बंद करने की धमकी दी जा रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:08 AM

बैरकपुर. जगदल स्थित मेघना जूट मिल में पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के करीबी संजय सिंह, प्रमोद सिंह, गुड्डू सिंह, संजय यादव सहित छह लोग ठेकेदार के रूप में काम करते हैं. आरोप है कि स्थानीय तृणमूल नेता सौरभ सिंह के समर्थक उन्हें मिल में काम के बदले रुपये देने का दबाव डाल रहे थे. पैसा नहीं देने पर काम बंद करने की धमकी दी जा रही थी. इसके खिलाफ ठेकेदार ने जगदल थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच के लिए सोमवार सुबह मिल में पुलिस अधिकारी आने वाले थे. आरोप है कि उसी समय सौरभ के नेतृत्व में कुछ लोगों ने लाठी-डंडा से ठेकेदारों पर हमला कर दिया. घटना में छह ठेकेदार समेत मिल के कुछ कर्मी घायल हो गये. घायलों को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. घायल ठेकेदारों का आरोप है कि विगत एक महिला से उन्हें परेशान किया जा रहा है. वहीं, तृणमूल नेता सौरभ सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version