सागर दत्त मेडिकल कॉलेज के छह जूनियर डॉक्टर दे सकेंगे परीक्षा

कलकत्ता हाइकोर्ट ने सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निलंबित छह जूनियर चिकित्सकाें को परीक्षा देने की अनुमति प्रदान कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 1:38 AM

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निलंबित छह जूनियर चिकित्सकाें को परीक्षा देने की अनुमति प्रदान कर दी है. गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट के न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने 11 जूनियर डॉक्टराें में पांच को परीक्षा देने की अनुमति दी है. गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में थ्रेट कल्चर के आरोप सामने के बाद अन्य मेडिकल कॉलेजाें में भी इसी प्रकार के मामले सामने आये थे. थ्रेट कल्चर के आरोप में सागर दत्त मेडिकल कॉलेज के 11 जूनियर चिकित्सकों को निलंबित कर दिया गया था. इन 11 में से छह जूनियर चिकित्सक मेडिकल के परीक्षार्थी और बाकी पांच इंटर्न हैं.

हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने सिर्फ मेडिकल परीक्षार्थियों को कॉलेज परिसर में प्रवेश कर परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version