एनआरएस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
संवाददाता, कोलकातासियालदह स्थित नीलरतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक मरीज के स्तन से छह किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल लिया. सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ उत्पल दे के नेतृत्व में चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन किया. ट्यूमर हटाने के लिए महिला के बायें स्तन को काट कर हटा दिया गया. डॉ उप्पल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा ट्यूमर पहली बार देखा. अस्पताल अधीक्षक प्रोफेसर डॉ इंदिरा दे ने बताया कि रामपुरहाट के पाकुड़ की रहने वाली महिला जब अस्पताल के आउटडोर में इलाज के लिए पहुंची थी, तो डॉक्टर और नर्स हैरान रह गये थे. डॉ उप्पल दे ने कहा कि महिला असहनीय दर्द से छटपटा रही थी, जिस कारण बिना देर किये उसे भर्ती ले लिया गया. आमतौर किसी ट्यूमर की सर्जरी से पहले एमआरआइ जांच की जाती है, ताकि पता चल सके कि कैंसर का खतरा है या नहीं. लेकिन इतने बड़े ट्यूमर की एमआरआइ जांच संभव नहीं था. इस कारण सीटी स्कैन कराया गया. रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि कैंसर की संभावना है. इसलिए सर्जरी का फैसला लिया गया. ऑपरेशन करीब पांच घंटे तक चला. डॉ दे ने बताया कि महिला का पहले भी दो बार ऑपरेशन किया गया था. लेकिन अंतिम बार की सर्जरी के बाद कुछ ही महीनों में ट्यूमर दोबारा बनने की संभावना को देखते हुए ब्रेस्ट और उसके पास की एक हड्डी हटा दी गयी. शरीर के दूसरे हिस्से से मांस लेकर उक्त स्थान पर लगाया गया है. फिलहाल मरीज स्वस्थ है. वह अपने घर लौट गयी है.हालांकि, अब तक बायोप्सी रिपोर्ट नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है