राज्यपाल ने तृणमूल के छह नवनिर्वाचित विधायकों को दिलायी शपथ

बोस ने सदन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी की मौजूदगी में विधायकों को शपथ दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:49 AM

विधानसभा में राज्यपाल व ममता के बीच सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई मुलाकात

मदारीहाट से विधायक चुने गये जयप्रकाश टोप्पो ने हिंदी में ली शपथ

कोलकाता. राज्य सरकार के साथ विभिन्न मुद्दों पर जारी टकराव के बीच राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने सोमवार को विधानसभा जाकर विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के छह विधायकों को शपथ दिलायी. बोस ने सदन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी की मौजूदगी में विधायकों को शपथ दिलायी. राज्य में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में जीतने वाले छह विधायकों में कूचबिहार जिले की सिताई से संगीता राय, उत्तर 24 परगना के नैहाटी से सनत दे व हाड़ोवा से शेख रबिउल इस्लाम, मेदिनीपुर से सुजय हाजरा, बांकुड़ा के तालडांगरा से फाल्गुनी सिंहबाबू और अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो शामिल हैं.

इनमें जयप्रकाश टोप्पो ने हिंदी में शपथ ली, जबकि बाकी विधायकों ने बांग्ला भाषा में शपथ ली. जैसे ही नवनिर्वाचित विधायकों को राज्यपाल ने शपथ दिलायी, सदन में मौजूद तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने ”जय बांग्ला” के नारे लगाये. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बोस का स्वागत किया और समारोह के बाद उन्हें विदा किया. राज्यपाल व सीएम के बीच काफी दिनों बाद सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मुलाकात हुई. दोनों ने एकदूसरे का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया. दोनों के बीच अंतिम मुलाकात 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर हुई थी, जब ममता राजभवन में ”एट होम रिसेप्शन” में गयी थीं.

शपथ समारोह के बाद ममता और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी सहित कई मंत्री और सत्तारूढ़ दल के विधायक राज्यपाल को विदा करने सदन के बाहर तक आये. पिछले सप्ताह विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल को अलग-अलग पत्र भेजकर अनुरोध किया था. मालूम हो कि इससे पहले विधायकों को शपथ दिलाने को लेकर राजभवन व राज्य सरकार के बीच काफी गतिरोध देखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version