अस्पताल में भर्ती, तीन की हालत गंभीर
प्रतिनिधि, खड़गपुर
झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ थाना अंतर्गत नेताई गांव में मशरूम खाने से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
डॉक्टरों ने तीन की हालत नाजुक बतायी है. जानकारी के अनुसार, इन लोगों ने खुद जंगल से मशरूम चुनकर लाया था और उसकी सब्जी बनायी. सब्जी खाने के बाद उन्हें उल्टी, दस्त के साथ साथ सांस लेने में तकलीफ की शिकायत शुरू हो गयी.
परिवार के सभी सदस्यों को पहले लालगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत नाजुक देख झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री बीरबाहा हांसदा बीमार लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचीं. डॉक्टरों का कहना है कि मशरूम खाने से फूड प्वाइजनिंग हुआ है. फिलहाल सभी का उपचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है