हथियार समेत छह लोग गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में विदेश निर्मित एक पिस्तौल, कारतूस व धारदार हथियारों के साथ छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:05 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में विदेश निर्मित एक पिस्तौल, कारतूस व धारदार हथियारों के साथ छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी है. उनपर चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में लिप्त होने के आरोप हैं. सूत्रों के अनुसार, मुखबिरों से पुलिस को आरोपियों को लेकर सूचना मिली थी, जिसके आधार पर शुक्रवार तड़के अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया गया. इस दौरान भगवानपुर इलाके से गुजर रहे एक वाहन को रोका गया, जिसमें छह आरोपी सवार थे. वाहन की जांच करने पर उसमें हथियार मिले. वे सभी आमतला के निवासी हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version