हुगली से छह क्विंटल अवैध पटाखे जब्त

खानाकुल थाना के ओसी के नेतृत्व में पुलिस ने खानाकुल थाना क्षेत्र के नतिबपुर के बरखानतला इलाके में अभियान चलाते हुए लगभग छह क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:40 AM

हुगली. खानाकुल थाना के ओसी के नेतृत्व में पुलिस ने खानाकुल थाना क्षेत्र के नतिबपुर के बरखानतला इलाके में अभियान चलाते हुए लगभग छह क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किये. प्रशासन ने यह कदम दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए उठाया है, क्योंकि त्योहारों के सीजन में अवैध और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जलाये जाते हैं. आरामबाग के एसडीपीओ सुप्रभात के अनुसार, इस अभियान में बरामद किये गये पटाखे उन पटाखों की श्रेणी में आते हैं, जिन्हें कानूनी रूप से प्रतिबंधित किया गया है. पटाखों की आवाज से न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है. प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों से माइकिंग के जरिये स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे इन अवैध और उच्च ध्वनि वाले पटाखों से दूर रहें. इसके बावजूद भी कुछ लोग इन प्रतिबंधित पटाखों को छिपाकर रख रहे थे, जिन पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. खानाकुल पुलिस का कहना है कि आनेवाले दिनों में भी इलाके में उनकी कड़ी नजर रहेगी, और अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version