15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया में चोरी के छह टोटो बरामद, तीन हुए गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी हुए छह टोटो को बरामद करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कल्याणी. पुलिस ने चोरी हुए छह टोटो को बरामद करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ महीनों में कल्याणी थाना अंतर्गत एम्स और जेएनएम अस्पताल परिसर से कुल छह टोटो की चोरी हुई थी. शिकायत कल्याणी थाने में दर्ज करायी गयी. राणाघाट पुलिस जिला डीएसपी (मुख्यालय) शेख शम्सुद्दीन के नेतृत्व में और कल्याणी थाने के आइसी देबाशीष पांडा के प्रयासों से कल्याणी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस के जाल में तीन लोग फंस गये. राणाघाट पुलिस जिला डीएसपी (मुख्यालय) शेख शम्सुद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीन लोगों के नाम चंदन सरकार, सुजन मंडल और राजेन विश्वास हैं. गिराेह का मुखिया चंदन सरकार है. चंदन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी. इस दौरान सुजन मंडल का नाम सामने आया. सुजन से पूछताछ के बाद राजेन विश्वास के बारे में पता चला. सुजन के पास से तीन टोटो बरामद हुए. वहीं, राजेन द्वारा चुराये गये तीन टोटो पूर्व बर्दवान के कलना से बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि टोटो मुख्य रूप से बेचने के इरादे से चुराये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें