चंदननगर : छह साल के बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत

चंदननगर के कुंडूघाट इलाके में छह वर्षीय एक बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 1:10 AM

लगातार सात घंटे तक खुद सीपी ने की जांच, पर नहीं मिली सफलता प्रतिनिधि, हुगली चंदननगर के कुंडूघाट इलाके में छह वर्षीय एक बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका नाम निखिल विश्वास है. करीब सात घंटे तक पुलिस कमिश्नर अमित पी जावालगी घटनास्थल पर रहे, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. अब उनकी नजर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी है. सीपी ने कहा कि शव पर कोई निशान नहीं मिला. ना ही सांस रोकर मारने का कोई संकेत दिखा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का खुलासा होगा. सीपी ने बताया कि नवकुमार विश्वास और तनुश्री विश्वास के बेटे निखिल की मौत की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही चंदननगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और जांच शुरू कर दी. लेकिन गुरुवार सुबह उसके परिजनों ने छह भरी सोने के गहने और 45 हजार रुपये चोरी होने की बात बता बच्चे की मौत के रहस्य को और बढ़ा दिया. बाद में पता चला कि गायब हुए 45 हजार रुपये में से 15 हजार रुपये आलमारी से मिल गये. बता दें कि कमिश्नर अमित पी जावालगी, डीसीपी (चंदननगर) अलकनंदा भवाल, चंदननगर थाने के प्रभारी शुभेंदु बनर्जी बुधवार दोपहर बारह बजे घटना स्थल पर पहुंचे. वे मृत बच्चों के परिजनों से सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करते रहे. पड़ोसियों के भी बयान दर्ज किये. पहले तो परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था. लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से वे राजी हो गये. सीपी ने बताया कि नवकुमार विश्वास कोलकाता विश्वविद्यालय में पंप ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं. बुधवार सुबह वह काम पर गये थे. दोपहर में उनकी पत्नी तनुश्री कुछ समय के लिए घर से बाहर गयी थी और उनकी बेटी स्कूल में थी. उस वक्त निखिल घर में अकेला था. महिला और उसकी बेटी घर लौटी, तो देखा कि निखिल दूसरी मंजिल पर कंबल ओढ़कर लेटा हुआ है. उसकी बहन जगाने गयी, तो पाया कि उसके हाथ-पांव ठंडे पड़े हैं. इसके बाद बच्चे को तुरंत चंदननगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत काफी पहले हो चुकी है. उधर, नवकुमार विश्वास का कहना है कि उनके बेटे की तबीयत बिल्कुल ठीक थी. वह खुश और सामान्य था. अचानक यह कैसे हो गया, समझ में नहीं आ रहा है. सीपी ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर और संवेदनशील है. हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version