कार्निवल से लौट रहे मंत्री सुजीत बोस के सामने लगे ”गो बैक” के नारे, वाहन पर लोगों ने किया वार

इस दौरान राज्य के मंत्री सुजीत बोस भी अपनी सरकारी गाड़ी से वहां से गुजर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:13 AM

कोलकाता. जूनियर डॉक्टरों के आह्वान पर मंगलवार शाम धर्मतला इलाके में मानव बंधन बनाया गया. मानव बंधन में हजारों की संख्या में आम लोग भी शामिल हुए. वहीं, राज्य सरकार की ओर से आयोजित पूजा कार्निवल के बाद श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की प्रतिमा लौट रही थी. क ्लब के सदस्य प्रतिमाओं के साथ धर्मतला के केसी दास मोड़ के होकर गुजर रहे थे. इस दौरान राज्य के मंत्री सुजीत बोस भी अपनी सरकारी गाड़ी से वहां से गुजर रहे थे. उसी समय धर्मतला में जूनियर डॉक्टरों द्वारा मानव शृंखला बनायी जा रही थी. ऐसे में सुजीत बोस की गाड़ी को देखते ही मानव बंधन बना रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आरोप है कि कुछ लोगों ने वाहन पर मुक्का भी मारा, जबकि वाहन के सामने ”चोर-चोर” व ”गो बैक” के नारे लगे. मंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर बोतलें भी फेंकी गयीं. इस घटना से धर्मतला इलाके में केसी दास मोड़ के पास अफरातफरी मच गयी. लेकिन मंत्री की गाड़ी नहीं रुकी. क्लब की दो बसें, प्रतिमाएं व मंत्री का वाहन सेंट्रल एवेन्यू की ओर धीरे-धीरे बढ़ता रहा. आरोप है कि उस दौरान कुछ लोगों ने मंत्री की चलती कार के पिछले हिस्से पर जोर से प्रहार भी किया. इस घटना के बारे में सुजीत ने कहा : लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार सभी को है. लेकिन यह कैसी बर्बरता है. वहीं, सुजीत के जाने के कुछ ही क्षण बाद कोलकाता पुलिस की डीसी (सेंट्रल) इंदिरा मुखर्जी मौके पर पहुंचीं. उनके सामने भी ”गो बैक” के नारे लगने लगे. हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मानव श्रृंखला देखने के बाद भी मंत्री की कार वहां से गुजर रही थी. कई लोगों का कहना है कि प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्से के कारण यह घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version