संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर कांड में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग पर महानगर के दो पूजा मंडपों के बाहर जस्टिस फॉर आरजी कर की नारेबाजी लगाने के कारण कोलकाता पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें पुलिस मुख्यालय लालबाजार ले आयी.बताया जा रहा है कि दक्षिण कोलकाता के दुर्गापूजा मंडप में लोगों की भारी भीड़ के बीच मैडॉक्स स्क्वायर पूजा मंडप के बाहर बुधवार शाम को अचानक कुछ लोग जस्टिस फॉर आरजी कर की नारेबाजी करने लगे. उनके हाथों में बैनर-पोस्टर भी थे. तुरंत आसपास तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और लालबाजार ले गये. ऐसा ही त्रिधारा सम्मेलिनी पूजा मंडप के बाहर भी देखा गया. यहां भी कुछ लोग अचानक जस्टिस फॉर आरजी कर को लेकर नारेबाजी करने लगे. उन्हें भी पुलिस ने पकड़ कर कैदी वैन में लालबाजार ले गयी.
हिरासत में लेने के विरोध में जूनियर डॉक्टरों की एक टीम पहुंची लालबाजार:
इधर, कुछ लोगों को पकड़े जाने के बाद धर्मतला से जूनियर डॉक्टरों की एक टीम रैली निकाल कर रात नौ बजे लालबाजार अभियान किया. पकड़े गये लोगों को रिहा करने की मांग पर वे आंदोलन कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है