Loading election data...

छोटे पर्दे के कलाकार भी उतरे सड़क पर, मांगा इंसाफ

टेलीविजन खोलते ही जिन कलाकारों को लोग विभिन्न सीरियलों में देखते हैं, रविवार को आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए सड़क पर उतर कर न्याय मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:59 AM

संवाददाता, कोलकाता

टेलीविजन खोलते ही जिन कलाकारों को लोग विभिन्न सीरियलों में देखते हैं, रविवार को आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए सड़क पर उतर कर न्याय मांगा. जुलूस में कलाकार पायल बर अपनी छह महीने की बेटी के साथ पहुंची थी. उन्होंने कहा कि हमलोग न्याय की मांग करने के लिए सड़क पर हैं. इंद्रपुरी स्टूडियो से देशप्रिय पार्क तक जुलूस निकाला गया.

जुलूस में छोटे पर्दे के कलाकार सहित अन्य शामिल हुए. सभी हाथों में तख्ती लेकर ””इंसाफ चाहिए”” का नारा लगा रहे थे. अभिनेत्री रुक्मा राय ने कहा कि न्याय की मांग पर ही सभी सड़क पर उतरे हैं. सरकार के खिलाफ आवाज उठाने में अब उन्हें कोई डर नहीं है. डर खत्म हो गया है.

अभिनेत्री तुलिका बसु ने कहा कि महज 16 दिनों में न्याय मिल जायेगा, ऐसा भी नहीं है. इसके लिए कुछ समय तक धैर्य रखना होगा. जुलूस में अभिनेता अनिंद्य बंद्योपाध्याय भी शामिल रहे.

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन बहुत दूर तक चला गया है. हम सभी चाहते हैं कि असली दोषी गिरफ्तार हो. 29 अगस्त को कॉलेज स्ट्रीट से पदयात्रा निकालने की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version