एक करोड़ रुपये के प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर को पकड़ा
पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर दुर्गापुर एक्सप्रेसवे में गलसी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर दुर्गापुर एक्सप्रेसवे में गलसी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम चंदन देबनाथ (37) और सुकुमार प्रमाणिक (57) बताये गये हैं. दोनों पूर्व बर्दवान जिले के निवासी बताये गये हैं. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि ड्रग्स सप्लायर छह पहिया वाहन के साथ पूर्व बर्दवान जिले से होते हुए कोलकाता की तरफ ड्रग्स लेकर इसकी सप्लाई करने आने वाले हैं. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने दुर्गापुर एक्सप्रेसवे में ट्रक को रोक कर छापेमारी की. इस दौरान ट्रक से एक करोड़ कीमत का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. दोनों कहां से इसे लेकर आये थे और किसे इसकी सप्लाई करने वाले थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
