दो जगहों पर सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

जब्त सोने की अनुमानित कीमत है 79 लाख

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:20 AM

जब्त सोने की अनुमानित कीमत है 79 लाख कोलकाता. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की टीम ने आइसीपी पेट्रापोल सीमा पर तैनात 145 वीं बटालियन के जवानों ने एक ही दिन में एक भारतीय यात्री को दो सोने की तार व ट्रक चालक को पांच सोने के बिस्कुटों के साथ धर दबोचा. विशेष अभियान के तहत सोने की पतली तारें यात्री के ट्राली बैग के हैंडल से जबकि सोने के बिस्कुट ट्रक के केबिन से बरामद किये गये. जब्त सोने का कुल वजन 1049.66 किलो ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 79.61 लाख बतायी गयी है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, सुबह 8.50 बजे के करीब बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा जांच बिंदु पर एक भारतीय यात्री को रोका. उसके सामान की जांच के दौरान जवान को ट्रॉली बैग के स्लाइडिंग हैंडल ट्यूब के अंदर कुछ संदिग्ध सामान होने का संदेह हुआ और हैंडल खोलने पर दो सोने के तार बरामद किये गये. दूसरी घटना में बांग्लादेश से भारतीय सीमा में आये एक खाली ट्रक की जांच करने पर ड्राइवर के केबिन से पांच सोने के बिस्कुट बरामद किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version