1.9 करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ तस्कर अरेस्ट

सलीम घटनास्थल से भागने में सफल रहा था. काफी खोजबीन के बाद उसे जौनपुर से पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:05 AM

कोलकाता. कस्टम विभाग की एक टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर सलीम सरदार नामक एक शख्स को सोने के बिस्कुट की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह यूपी के जौनपुर का निवासी है. आरोपी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे चार फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. सरकारी वकील सुष्मिता चक्रवर्ती ने अदालत में बताया कि इससे पहले कस्टम की टीम ने सोने के 13 बिस्कुट की तस्करी करने के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. सलीम घटनास्थल से भागने में सफल रहा था. काफी खोजबीन के बाद उसे जौनपुर से पकड़ा गया. जब्त सोने के बिस्किट का वजन 1.50 किलोग्राम से अधिक था. इसकी कीमत एक करोड़ नौ लाख रुपये से अधिक है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version