West Bengal : तस्कर ने बीएसएफ जवान पर खंजर से किया हमला, छह किलो सोना छोड़कर भागा
West Bengal : बीएसएफ जब्त किए गए सोने को सीमा शुल्क या राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अधिकारियों को सौंपेगा.
West Bengal : भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोमवार को तस्करी का छह किलोग्राम सोना लेकर आए एक व्यक्ति ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान द्वारा उसे रोके जाने पर, उस पर चाकू से हमला कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमले में जवान बच गया, जबकि तस्कर सोना छोड़कर भाग निकला.यह घटना पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती नादिया जिले के विजयपुर में केले और बांस के बगीचे के पास सुबह करीब नौ बजे हुई.
तस्कर ने अपनी कमर में बांधी थी 22 सोने के बिस्कुट
सूत्रों ने बताया कि तस्कर अपनी कमर में बंधी बेल्ट में सोने के 22 बिस्कुट और लगभग छह किलोग्राम वजन की आठ छड़ें लेकर जा रहा था.उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान ने उसे रोक लिया लेकिन तस्कर ने सुरक्षाकर्मी पर ‘दाह’ (बड़े चाकू) से हमला कर दिया और भाग गया.उन्होंने बताया कि जवान की वर्दी कंधे के पास फटी हुई थी. बल की 32वीं बटालियन के जवान ने अपनी राइफल से गोली चलाई, लेकिन तस्कर भाग निकला.
RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया-वाम और राम मिलकर कर रहे हमला
तस्कर छह किलो सोना छोड़कर भागा
सूत्रों ने बताया कि पास में ही खेतों पर कार्य कर रहे किसानों को देखते हुए जवान ने और गोलियां नहीं चलाईं. बीएसएफ जब्त किए गए सोने को सीमा शुल्क या राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अधिकारियों को सौंपेगा. गौरतलब है कि बांग्लादेश में व्यापक स्तर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान इस पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं और अब सभी यूनिट को ‘पूरी तरह सतर्क रहने’ के लिए कहा गया है.बीएसएफ देश की पूर्वी सीमा पर भारतीय सरहद की रक्षा करता है और बीएसएफ को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया था. बीएसएफ का कहना है सोना की तस्करी करने वाले तस्कर की तलाश जारी है.