बड़ाबाजार में होनेवाली थी 36.56 लाख रुपये के सोने की तस्करी

बांग्लादेश से कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में करीब 36.56 लाख रुपये के सोना के बिस्कुटों की तस्करी होने वाली थी, जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने नाकाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 1:05 AM
an image

बीएसएफ की कार्रवाई. सोने के चार बिस्कुटों के साथ पकड़ाया बांग्लादेशी

संवाददाता, कोलकाताबांग्लादेश से कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में करीब 36.56 लाख रुपये के सोना के बिस्कुटों की तस्करी होने वाली थी, जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने नाकाम कर दिया. इस मामले में बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना स्थित इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (आइसीपी) में एक बांग्लादेशी को भी पकड़ा है. वह सोना के बिस्कुटों को अपने शरीर के अंदरूनी हिस्से में छिपाकर भारत में घुसा था. जब्त सोने का वजन लगभग 473 ग्राम है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब सात बजे आइसीपी पेट्रापोल पर बल की 145वीं बटालियन के जवान एचएचएमडी में नियमित यात्रियों की तलाशी ले रहे थे, तभी बांग्लादेश से आये एक यात्री के शरीर में कुछ धातु छिपाकर रखने का संकेत मिला. चिकित्सक की सहायता से उसके मलाशय में छिपाकर रखे सोना के चार बिस्कुटों को बरामद किया गया.

बीएसएफ के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एक किसान है और जल्द ज्यादा रुपये कमाने के लालच में तस्करी में लिप्त हो गया. उसे सोने के बिस्कुट ढाका के तांती बाजार इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने दिये थे, जिन्हें कोलकाता के बड़ाबाजार में एक शख्स को सौंपने थे. इस काम के लिए उसे करीब 40 हजार रुपये मिलते. हालांकि, वह इसके पहले ही पकड़ लिया गया. आरोपी व सोने के बिस्कुटों को सीमा शुल्क विभाग, पेट्रापोल को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version