पूजा घूमने का खर्च उठाने के लिए छिनतई, तीन अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक, पूजा के दौरान उत्तर कोलकाता के सिंथी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छिनतई की तीन घटनाएं हुई थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:41 AM

कोलकाता. दुर्गापूजा में घूमने का खर्च उठाने के लिए छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने और छिनतई के गहनों को खरीदने वाले आरोपी कारोबारी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पूजा के दौरान उत्तर कोलकाता के सिंथी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छिनतई की तीन घटनाएं हुई थीं. सुनसान सड़क पर बाइक पर सवार दो उच्चकों ने तीन महिलाओं के गले से हार छीन लिया था. इस मामले में सिंथी थाने में करीब 14 ग्राम, लगभग 24 ग्राम और 25 ग्राम वजन के सोने के तीन हार की छिनतई करने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस ने बाइक के नंबर की शिनाख्त की और उसके आधार पर सबसे पहले उत्तर कोलकाता से मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की गयी और उसके साथी व मुख्य आरोपी गोपाल साव को पूर्व मेदिनीपुर के मरिषदा से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उन्होंने तीनों हार उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में एक सोने के व्यापारी को बेच दिये थे. सोमवार की रात को पुलिस ने टीटागढ़ में सोने की एक दुकान में छापेमारी कर प्रकाश साव नामक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. सोने के तीनों हार बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त मामले में और भी लोग शामिल हैं या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version