सागरतट पर अब तक 85 लाख श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर से आये लाखों श्रद्धालुओं ने यहां गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम गंगासागर में पुण्य स्नान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 1:39 AM

सागरद्वीप से मनोरंजन सिंह

मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर से आये लाखों श्रद्धालुओं ने यहां गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम गंगासागर में पुण्य स्नान किया. राज्य के बिजली और लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरूप विश्वास ने दावा किया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे तक करीब 85 लाख तीर्थयात्री सागर में डुबकी लगा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 30 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया है . श्रद्धालु लौटने भी लगे हैं. मंत्री का कहना है कि अभी बुधवार सुबह 6:58 बजे तक लाखों और तीर्थयात्री स्नान करने वाले हैं. कचुबेड़िया के लाट आठ और बाबूघाट से अभी भी श्रद्धालुओं की भीड़ गंगासागर की तरफ आ रही है. उन्होंने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा मेला है. फिर भी इसे राष्ट्रीय दर्ज नहीं मिल रहा है. गंगासागर में पुण्य स्नान को लेकर सुरक्षा में प्रशासन हर तरफ से मुस्तैद है.

एक और तीर्थयात्री की मौत, दो किये गये एयरलिफ्ट

गंगासागर मेले में मंगलवार को एक और तीर्थयात्री की मौत हो गयी. इनकी पहचान राम प्रसाद नंद गिरि (54) के तौर पर हुई है. वह उत्तर प्रदेश के निवासी थे. उधर, रविवार से लेकर सोमवार तक चार लोगों की मौत हुई है. अब तक मेले में कुल पांच तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. इसबीच मेला परिसर में बीमार पड़े दो और तीर्थयात्रियों को मंगलवार को एयरलिफ्ट कर कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनकी पहचान मध्यप्रदेश निवासी लखन सिंह (75) और रामजस दूबे (75) के तौर पर हुई है. गौरतलब है कि रविवार से लेकर अब तक सात बीमार श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट किया जा चुका है.

पॉकेटमारी की 272 घटनाएं 672 गिरफ्तार

गंगासागर मेला परिसर में अब तक पॉकेटमारी की कुल 272 घटनाएं सामने आयी हैं. 260 मामलों में रिकवरी हुई है. कुल 672 लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को पॉकेटमारी की 46 घटनाएं हुई थीं और 42 लोग गिरफ्तार किये गये थे.

मेले में खो गये थे 4683 श्रद्धालु, 4660 को परिजनों से मिलाया गया

मेले में उमड़ी भीड़ में कई लोग अपने परिजनों से बिछड़ गये. कई को प्रशासन व एनजीओ की मदद से खोज लिया गया. अब तक कुल 4683 श्रद्धालु खोये और प्रशासन की तत्परता से रिस्ट बैंड के सहारे उन मामलों में 4660 श्रद्धालुओं को खोज निकाला गया. अन्य की तलाश में प्रशासन जुटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version