कानाईपुर हत्याकांड. हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस हुगली. उत्तरपाड़ा थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात हुगली के कोन्नगर में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपी और मृतका, दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये हैं. जांच अधिकारी मानते हैं कि इन मोबाइल फोन से प्राप्त जानकारी हत्या के कारण की गहराई में जाने में सहायक हो सकती है. कोई क्लू मिल सकता है. पुलिस का ध्यान विशेष रूप से उन बातचीत पर है, जो शायद घटना से पहले हुई हों और जो यह संकेत दे सकें कि इस हत्या का असली कारण क्या हो सकता है. जांच की अन्य संभावनाएं : पुलिस यह भी देख रही है कि क्या वाकई यह एक दुर्घटना थी, जब प्रसनजीत ने पिस्तौल के साथ छेड़छाड़ की, या फिर इसके पीछे कोई गहरा रहस्य छिपा हुआ है. मोबाइल फोन से मिल सकने वाली जानकारी के आधार पर पुलिस इस मामले में आगे की दिशा तय करेगी. घटना के दिन की कहानी : प्रसनजीत का दावा है कि घटना वाले दिन वह पिस्तौल को नजदीक से देख रहा था और अचानक गोली चल गयी, जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गयी. हालांकि पुलिस इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है, क्योंकि उसकी अलग-अलग कहानियां संदेह पैदा करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है