संपत्ति विवाद में दामाद ने ससुर पर किया हमला, फोड़ा सिर

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर चार अंतर्गत रामकृष्ण पल्ली इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर दामाद ने ससुर पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:03 AM

आरोपी दामाद फरार

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर चार अंतर्गत रामकृष्ण पल्ली इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर दामाद ने ससुर पर हमला कर दिया. पीड़ित बुजुर्ग का नाम आशीष कर्मकार है. जानकारी के मुताबिक आशीष कर्मकार अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान में रहते हैं. उनकी बेटी रूंपा चक्रवर्ती और दामाद प्रदीप चक्रवर्ती भी उनके साथ रह रहे हैं. घर बनाने के दौरान बेटी व दामाद ने भी रुपये दिये थे. आरोप है कि बेटी व दामाद संपत्ति उनके नाम करने के लिए दबाव बना रहे थे. जब उन्होंने इनकार किया तो दामाद ने हमला कर दिया. पिटाई से उनका सिर फट गया. घटना को लेकर टीटागढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोपी दामाद प्रदीप चक्रवर्ती फिलहाल फरार है. घटना के बारे में आशीष कर्माकर ने कहा कि घर देने से इनकार करने पर उनकी पिटाई की गयी. बेटी भी उन्हें घर से निकालने की कोशिश कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version