सोनारपुर : विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना इलाके में एक निजी स्कूल को ईमेल पर धमकी मिली कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जायेगा, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद कक्षाएं कर दी गयीं स्थगित
तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना इलाके में एक निजी स्कूल को ईमेल पर धमकी मिली कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जायेगा, जिसके बाद हड़कंप मच गया. घटना शुक्रवार की सुबह की है. स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. साथ ही आपातकालीन हालात के मद्देनजर स्कूल में चल रहीं कक्षाएं स्थगित कर दी गयीं और विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया.
दूसरी ओर सूचना मिलते ही सोनारपुर थाना की पुलिस व बारुईपुर जिला पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बम निरोधक दस्ता के अलावा दमकल विभाग के कर्मी भी स्कूल परिसर में पहुंचे और स्कूल को खाली कराकर वहां गहन तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, स्कूल से किसी भी प्रकार का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से संबंधित ईमेल किया होगा. पुलिस स्कूल प्रबंधन को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है