अग्निकांड नियंत्रित करने के लिए बनेगा एसओपी : मंत्री
बैठक में निर्णय लिया गया कि अग्निशमन विभाग पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करेगा.
कोलकाता. महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में हाल ही में कई अग्निकांड की घटनाएं हुई हैं. कोलकाता शहर में तपसिया, न्यू अलीपुर, बड़ाबाजार सहित कई स्थानों पर अग्निकांड की घटनाएं हुई हैं और इन घटनाओं में कई लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है. महानगर सहित अन्य क्षेत्रों में अग्निकांड की घटनाओं पर अंकुश लगाने व आग लगने के बाद उस पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने पुलिस से त्वरित सहयोग की मांग की है. सोमवार को राज्य के दमकल व आपातकालीन सेवाओं के मंत्री सुजीत बोस ने कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा, बैरकपुर सिटी पुलिस के आयुक्त आलोक राजोरिया, हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी और विधाननगर सिटी पुलिस के आयुक्त मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अग्निशमन विभाग पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करेगा. इसमें इस बात की जांच की भी जायेगी कि दमकल की गाड़ियां आसानी से क्षेत्र में कैसे प्रवेश कर सकती हैं. इसके अलावा, राज्य अग्निशमन विभाग शहर में झुग्गी बस्तियों की मैपिंग शुरू करेगा. राज्य का अग्निशमन विभाग इस बात पर जोर दे रहा है कि उन इलाकों में एक ऐसा सिस्टम कैसे बनाया जाये कि उन स्लम इलाकों के आसपास कहीं कोई जलाशय या नहर हो तो आपातकाल के दौरान वहां से पर्याप्त जल स्रोत प्राप्त किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है