मेले की जगह का किया निरीक्षण हुगली. शुक्रवार को हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन त्रिवेणी पहुंचे. प्रयाग कुंभ की घटनाओं से सीख लेते हुए उन्होंने त्रिवेणी में सुरक्षा को लेकर कई प्रशासनिक दिशा निर्देश जारी किये. उन्होंने नदी के तट पर उस स्थान का दौरा किया जहां कुंभ मेले का स्नान होगा. जिस मैदान में साधु संतों का समागम होगा वहां का भी उन्होंने निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश जारी किये. उन्होंने मेला समिति के आयोजकों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सप्तर्षि घाट के सामने शिवपुर फुटबॉल मैदान में मुख्य मंच तैयार किया जा रहा है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और साधुओं के अखाड़े स्थापित होंगे. उस जगह का भी उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने देखा कि मंच के निर्माण में बांस के खंभों का उपयोग किया जा रहा है, जो मजबूत नहीं थे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि साल की बल्ली से मंच बनाया जाए और डेकोरेटर की ओर से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही इसका इस्तेमाल करने की उन्होंने सलाह दी. उन्होंने बताया कि आगामी 10 फरवरी से मेले में आने वाले मार्ग में नो एंट्री लागू होगी, लेकिन स्थानीय निवासियों और आवश्यक सेवाओं को छूट दी जायेगी. प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि मेले में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. नागा साधुओं के लिए अलग तंबू की व्यवस्था होगी और रिफ्यूजी कैंप में उन्हें नहीं ठहराया जायेगा. एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों के लिए विशेष रास्ते छोड़े जायेंगे. 10 फरवरी से माध्यमिक परीक्षा भी शुरू हो रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन अतिरिक्त सतर्क रहेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रयाग कुंभ जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए त्रिवेणी में पुलिस अपनी पूरी क्षमता के साथ तैनात रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है