शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद स्पीकर ने स्थगित कर दी विधानसभा की कार्यवाही

विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 1:42 AM
an image

सोमवार से शुरू हुआ विस का शीतकालीन सत्र

संवाददाता, कोलकाता

विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही अनेक दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार तक स्थगित कर दी गयी. विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, जो 10 दिसंबर तक चलेगी. छह दिसंबर को सदन की बैठक नहीं होगी और उस दिन तृणमूल कांग्रेस ‘बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस’ मनायेगी.

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्नन 11 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की. सदन में माकपा सांसद सीताराम येचुरी, भाजपा के पूर्व सांसद कुणाल हेम्ब्रम, उद्योगपति रतन टाटा, तृणमूल कांग्रेस सदस्य हाजी शेख नूरूल इस्लाम और रंगकर्मी मनोज मित्रा समेत 12 प्रख्यात हस्तियों के निधन की सूचना दी गयी और सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चटर्जी ने कहा कि सत्र के दौरान केंद्र के प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करने वाले प्रस्ताव सहित कई मुद्दों को लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) के तहत राज्य सरकार को धन जारी करने में केंद्र सरकार की भूमिका पर चर्चा होगी.

विधानसभा सूत्रों ने बताया कि बच्चों की शिक्षा, स्कूल छोड़ने वालों, कक्षा के घंटों और अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में एक निजी विधेयक भी प्रस्तुत किया गया है और इस पर चर्चा हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version