बांग्लादेश से 169 भारतीयों को लेकर कोलकाता पहुंचा विशेष विमान, क्वारेंटाइन में भेजे गये सभी यात्री
बांग्लादेश में लॉकडाउन के दौरान फंसे 169 भारतीय यात्रियों को लेकर सोमवार दोपहर को विशेष विमान AI 0231 कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर पहुंचा. केंद्रीय विदेश मंत्री शिव जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. लॉकडाउन के बाद कोलकाता पहुंचने वाला यह पहला विमान है.
कोलकाता : बांग्लादेश में लॉकडाउन के दौरान फंसे 169 भारतीय यात्रियों को लेकर सोमवार दोपहर को विशेष विमान AI 0231 कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर पहुंचा. केंद्रीय विदेश मंत्री शिव जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. लॉकडाउन के बाद कोलकाता पहुंचने वाला यह पहला विमान है.
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों की तीन बार थर्मल चेकिंग की गयी. इसके बाद सभी यात्रियों को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. यात्रियों में राज्य के बिजली मंत्री शोभन चट्टोपाध्याय के पुत्र भी शामिल थे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 169 यात्रियों में से 105 यात्री को सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया, जबकि बाकी यात्री खुद अपने इंतजाम के क्वारेंटाइन सेंटर में गये. एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए विशेष जांच की व्यवस्था की गयी थी.
Also Read: Cyclone Alert: ओड़िशा और बंगाल में 19 से भारी बारिश की संभावना
अपने पुत्र को लेने राज्य के बिजली मंत्री शोभन चट्टोपाध्याय भी हवाई अड्डे पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनका पुत्र विगत 50 दिनों से बांग्लादेश में फंसा हुआ था. वह भी विशेष विमान से लौटा है. वह केंद्र और राज्य सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते हुए सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रहेगा. उल्लेखनीय है कि श्री चट्टोपाध्याय के पुत्र बांग्लादेश के एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं.