चलेंगी अतिरिक्त बसें, मेट्रो की भी विशेष व्यवस्था

दो दिन पहले राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने सभी सरकारी बस संगठनों के साथ बैठक भी की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 1:09 AM

कोलकाता. मंगलवार से ”अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला” शुरू हो रहा है. पुस्तक प्रेमियों की सुविधा के लिए मेट्रो रेलवे अतिरिक्त मेट्रो का चलाने की घोषणा की है. मंगलवार से सियालदह-साॅल्टलेक सेक्टर-5 मेट्रो मार्ग पर अतिरिक्त सेवाएं प्रदान की जायेंगी.

मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग भी हर बार की तरफ साॅल्टलेक स्थित पुस्तक मेला परिसर तक अतिरिक्त सरकारी स्पेशल बसों को चलाने के फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुस्तक मेले के दौरान 28 जनवरी से 9 फरवरी तक बड़ी संख्या में सरकारी बसें हावड़ा, धर्मतला और अन्य स्थानों से उपलब्ध करायी जायेंगी. सरकारी स्पेशल बसें मुख्य रूप से शहर के गरिया, जादवपुर, बालीगंज, टॉलीगंज, जोका, बारासात, एयरपोर्ट और बेहला से चलेंगी. दो दिन पहले राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने सभी सरकारी बस संगठनों के साथ बैठक भी की थी.

मेट्रो रेलवे 28 जनवरी से 9 फरवरी तक सियालदह से सेक्टर-5 तक अतिरिक्त सेवाएं संचालित करेगा. रविवार को भी मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. सोमवार से शनिवार तक मेट्रो की सियालदह से सेक्टर-5 तक 122 मेट्रो का परिचालन होगा. मेट्रो सेवाएं सुबह 6:55 बजे से रात 9:40 बजे तक उपलब्ध होंगी. दोपहर 2.05 बजे से रात 9.15 बजे तक 12 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध होगी.

सुबह 6:55 बजे. सियालदाह से साॅल्टलेक सेक्टर-5 के लिए और सुबह 7:05 बजे, साॅल्टलेक सेक्टर-पांच से सियालदाह के लिए मेट्रो मिलेगी. इसी तरह सियालदह मेट्रो स्टेशन से अंतिम सेवा रात 9:35 बजे से साल्टलेक सेक्टर-5 के लिए और साॅल्टलेक सेक्टर-5 से रात 9:40 बजे सियालदाह के लिए रवाना होगी.

पुस्तक मेले के दौरान दोनों रविवार (2 और 9 फरवरी) को सियालदह व सॉल्टलेक सेक्टर-5 के बीच 74 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. 12 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध रहेगी.

रविवार को सियालदह से पहली मेट्रो दोपहर 2:15 बजे और साॅल्टलेक सेक्टर-5 से पहली मेट्रो दोपहर 2:25 बजे रवाना होगी. इसी तरह से सियालदह से अंतिम मेट्रो रात 9.35 बजे और सॉल्टलेक सेक्टर-5 से अंतिम मेट्रो रात 9.40 बजे रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version