साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए विशेष अभियान
साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी और उन्नत प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया
कोलकाता. ज्ञान भारती विद्यालय में बहुप्रतीक्षित साइबर शिक्षा अभियान का सफल आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को साइबर स्पेस में सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से नेविगेट करने का ज्ञान प्रदान करना था. इस विशेष कार्यक्रम में कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जहां साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी और उन्नत प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध साइबर मनोवैज्ञानिक कंचन मलिक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में युवाओं को इंटरनेट के साथ जुड़े जोखिमों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करना बेहद आवश्यक है. अभियान की सफलता पर ज्ञान भारती के अकादमिक निदेशक गोपा बर्मन ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता सिर्फ पारंपरिक शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि हम अपने छात्रों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए भी समर्पित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है