सेट को लेकर रविवार को ब्लू लाइन पर विशेष मेट्रो सेवा
15 दिसंबर (रविवार) को महानगर में होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) के दिन मेट्रो रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है.
संवाददाता, कोलकाता
15 दिसंबर (रविवार) को महानगर में होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) के दिन मेट्रो रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है. मेट्रो रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को सुबह ब्लू लाइन पर चार विशेष सेवाएं (दो अप और दो डाउन) संचालित की जायेंगी.
दो विशेष सेवाएं कवि सुभाष स्टेशन से दक्षिणेश्वर के लिए अप दिशा में सुबह आठ और 8.30 बजे रवाना होंगी, जबकि दमदम से कवि सुभाष के लिए सुबह आठ बजे रवाना होगी. वहीं, दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन से कवि सुभाष के लिए सुबह 8.15 बजे मेट्रो रवाना होगी. यह सेवा दमदम से सुबह 8.30 बजे उपलब्ध होगी.
ब्लू लाइन में रविवार की सेवा हमेशा की तरह सुबह नौ बजे शुरू होगी, जबकि ग्रीन लाइन-2 (हावड़ा मैदान – एस्प्लेनेड) पर सामान्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. ग्रीन लाइन-1, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन पर कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है