बऊबाजार के 23 घरों की डिजाइन के लिए दी गयी विशेष अनुमति

बऊबाजार मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान से नष्ट हुए 23 घरों के डिजाइन को कोलकाता नगर निगम की मेयर परिषद की बैठक में मंजूरी दे दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:24 AM

मेयर काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला

बऊबाजार मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान नष्ट हो गये थे 23 घर

कोलकाता. बऊबाजार मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान से नष्ट हुए 23 घरों के डिजाइन को कोलकाता नगर निगम की मेयर परिषद की बैठक में मंजूरी दे दी गयी. शुक्रवार को निगम में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में डिजाइन को स्वीकृति दी गयी. इस संबंध मे मेयर फिरहाद हकीम ने पत्रकारों को बताया कि 23 घरों के डिजाइन के लिए विशेष अनुमति दी गयी है. उन्होंने बताया कि केएमआरसीएल ने एक एजेंसी के माध्यम से बऊबाजार में 28 घरों का डिजाइन तैयार किया और निगम अधिकारियों को सौंप दिया. काफी समय बीत गया लेकिन अनुमति नहीं मिली थी. पिछले बुधवार को निगम के मासिक अधिवेशन में पार्षद विश्वरूप दे ने सवाल उठाया था कि मेट्रो आपदा में अपना घर खो चुके परिवारों को घर कब वापस मिलेगा. इस सवाल का जवाब देते हुए मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि केएमआरसीएल के डिजाइन को मंजूरी देने के लिए मेयर काउंसिल की बैठक में फैसला लिया जायेगा, जिसके तहत शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम की मेयर परिषद की बैठक में बऊबाजार के 28 घरों में से 23 घरों के डिजाइन और सभी मंजूरी मिल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version