आज महानगर में विभिन्न जगहों पर नव वर्ष के जश्न की विशेष तैयारी

नव वर्ष के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न जगहों पर जश्न मनाने के लिए विशेष तैयारी की गयी है. निक्को पार्क, एक्वाटिका एवं शहर के विभिन्न पार्कों में सजावट का काम जोरो पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:16 AM

संवाददाता, कोलकाता नव वर्ष के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न जगहों पर जश्न मनाने के लिए विशेष तैयारी की गयी है. निक्को पार्क, एक्वाटिका एवं शहर के विभिन्न पार्कों में सजावट का काम जोरो पर है. कहीं मशहूर गायक अपने सूरों की छटा बिखेरेंगे, तो कहीं डीजे की धुनों पर लोगों को थिरकाने के लिए पुरजोर तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से कोलकाता पुलिस ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली है. पार्क स्ट्रीट एवं आसपास के इलाके में 25 दिसंबर से ही लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है. इधर, शहर के पर्यटन स्थलों पर भी नववर्ष पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी, इसके लिए विक्टोरिया, अलीपुर चिड़ियाघर, इंडियन म्युजियम, बिड़ला प्लेनेटोरियम के साथ कालीघाट एवं दक्षिणेश्वर में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इन जगहों पर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किये गये हैं. न्यू कोलकाता कहलाने वाले राजारहाट एवं न्यू टाउन में भी सैर-सपाटे के लिए बनाये गये पार्कों में भी सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. लोगों के साथ उनके आनेवाले बच्चों के लिए भी इको पार्क में कई नये राइड को लाया गया है, ताकि बच्चों का भी भरपूर मनोरंजन हो. निक्को पार्क, एक्वाटिका एवं शहर के विभिन्न पार्क सज-धज कर हैं तैयार शहर में विभिन्न जगहों पर डिस्को थेक में भी मौज-मस्ती की विशेष तैयारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version