बालिका सशक्तीकरण पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लैंगिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बाल रक्षा भारत ने बालिका सशक्तीकरण पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:38 AM

संवाददाता, कोलकाता.

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लैंगिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बाल रक्षा भारत ने बालिका सशक्तीकरण पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम महानगर के वार्ड 79 व 80 तथा दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में विभिन्न सरकारी तथा निजी भागीदारों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, संरक्षण और बालिकाओं के लिए समान अवसरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों की बालिका चैंपियंस की आवाजों को मंच दिया गया.

बताया गया है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर, भारत सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, समग्र शिक्षा अभियान, किशोरी शक्ति योजना व पोषण अभियान के जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया है. इस अवसर पर बाल रक्षा भारत (बीआरबी) ने 22 राज्यों में विभिन्न सरकारी विभागों के साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और बालिकाओं की सुरक्षा में अंतराल को पाटने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया.

इस कार्यक्रम में बाल रक्षा भारत के प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन हेड, प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमारे देश का भविष्य हमारी बेटियों के सशक्तीकरण पर निर्भर करता है. उनकी सुरक्षा, शिक्षा, और अवसरों को सुनिश्चित करके, हम एक मजबूत और अधिक न्यायपूर्ण समाज की दिशा में कदम बढ़ाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version