शहर में कालीपूजा और दीपावली को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम

महानगर के प्रत्येक थाने की पुलिस अपने इलाकों में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:51 AM

कोलकाता. कोलकाता पुलिस की ओर से गुरुवार को कालीपूजा व दीपावली को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. पुलिस की तरफ से पांच हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात किये गये हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने बताया कि कोलकाता पुलिस की तरफ से एचआरएफएस व आरएफएस के साथ पीसीआर की टीम विभिन्न इलाकों में निगरानी रखेगी. विभिन्न गलियों में ऑटो और टोटो के अलावा बाइक से भी प्रतिबंधित पटाखे जलाने पर पकड़े गये लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है. महानगर के प्रत्येक थाने की पुलिस अपने इलाकों में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. बड़े-बड़े अपार्टमेंट में प्रतिबंधित पटाखे जलाने की खबर मिली, तो वहां ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है. पूरे महानगर में 500 पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. कोलकाता में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की तरफ से अबतक 4,447 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये हैं. इन पटाखों के साथ कोलकाता पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की तरफ से ग्रीन पटाखे ही जलाने की अपील की जा रही है. प्रतिबंधित व तेज आवाज वाले पटाखे जलाने पर 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी शिकायत करने की भी अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version