बिना एटीएम तोड़े उड़ाये नौ लाख नौ सेकेंड में सीसीटीवी किया बंद
हावड़ा स्टेशन के बाहर स्थित इंडियन बैंक की एटीएम से नौ लाख 15 हजार रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है.
चोर को पता था एटीएम के वॉल्ट का पासवर्ड संवाददाता, हावड़ा हावड़ा स्टेशन के बाहर स्थित इंडियन बैंक की एटीएम से नौ लाख 15 हजार रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है. यह घटना 28 सितंबर की बतायी जा रही है. इस वारदात में हैरान करने वाली बात यह है कि अपराधी एटीएम को बिना तोड़े रुपये निकालने में सफल रहा. ऐसा माना जा रहा है कि चोर को एटीएम के वॉल्ट का पासवर्ड पता था. प्राथमिक जांच में पुलिस ने आशंका जतायी है कि इस घटना में बैंक से जुड़ा कोई कर्मचारी शामिल है. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर को रूटीन चेकअप के दौरान एटीएम मैनेजर मशीन को चेक करने पहुंचे थे. उन्होंने पाया कि एटीएम तो बंद है, लेकिन वॉल्ट से रुपये गायब हैं. एटीएम केंद्र में लगा सीसीटीवी कैमरा भी डिस्कनेक्ट है. बैंक की तरफ से एक अक्तूबर को गोलाबाड़ी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद पुलिस ने एटीएम केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. फुटेज में 28 अक्तूबर को एक युवक हेलमेट पहनकर एटीएम केंद्र में घुसते दिखा. फिर उसने केंद्र का शटर गिरा दिया. उसने नीले रंग का टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहना था. उसकी पीठ पर काले रंग का एक बैग भी था. एटीएम केंद्र में घुसते ही उसने महज नौ सेकेंड में सीसीटीवी को डिस्कनेक्ट कर दिया. इसके बाद नकली चाबी से एटीएम को खोला और वॉल्ट का पासवर्ड देकर सारे रुपये निकाल लिए. इसके बाद वह बाहर निकला और दो लोगों से बातचीत कर वहां से चला गया. पुलिस का कहना है कि युवक को इस एटीएम के बारे में पूरी जानकारी थी, क्योंकि उसने बिना कुछ तोड़े-फोड़े रुपये निकाल लिये. हालांकि गोलाबाड़ी थाने ने यह मामला हावड़ा जीआरपी को सौंप दिया है. आगे की जांच हावड़ा जीआरपी कर रही है. वहीं, बैंक का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में एटीएम मैनेजर तो बदले गये हैं, लेकिन एटीएम का पासवर्ड नहीं बदला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है