आने वाले दिनों में हम अल्पसंख्यक नहीं, संख्या बहुल होंगे : फिरहाद
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के बयान को लेकर एक बार फिर हड़कंप मच गया है. शनिवार को महानगर में अलीपुर स्थित धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अगर अल्लाह चाहते हैं, तो हम बहुमत में होंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में हम 33 फीसदी हैं.
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के बयान को लेकर एक बार फिर हड़कंप मच गया है. शनिवार को महानगर में अलीपुर स्थित धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अगर अल्लाह चाहते हैं, तो हम बहुमत में होंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में हम 33 फीसदी हैं. कोलकाता के मेयर शनिवार को अल्पसंख्यक छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान फिरहाद हकीम ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हम 33 फीसदी हैं. पूरे देश में हम 17 फीसदी हैं, इसलिए हम अल्पसंख्यक कहलाते हैं. लेकिन आने वाले दिनों में हम अल्पसंख्यक नहीं रहेंगे, बल्कि संख्या बहुल हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ भी होने से मोमबत्ती रैली करते हैं. ऐसा रुतबा होना चाहिए कि तुम जस्टिस नहीं मांगोगे तो जस्टिस देने के लायक होगे. फिरहाद हकीम ने आगे कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय से सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ में 2-4 न्यायाधीश अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. लेकिन क्यों? हमें काबिल बनाया नहीं गया, जहां पर हम जस्टिस दे सकें. यह पहली बार नहीं है, जब फिरहाद ने कोई विवादित बयान दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है