सरकारी बांग्ला मीडियम स्कूल में कराया जा रहा स्पोकन इंग्लिश का कोर्स
सरकारी स्कूल के बच्चों को स्पोकन इंग्लिश का कोर्स कराने की योजना है.
कोलकाता.सरकारी स्कूल के बच्चों को स्पोकन इंग्लिश का कोर्स कराने की योजना है. इसके तहत संतोषपुर स्थित एक बांग्ला मीडियम स्कूल अपनी छात्राओं को यह कोर्स करा रहा है. संतोषपुर ऋषि अरबिंदो बालिका विद्यापीठ में पांचवीं से 10वीं की छात्राओं के लिए सप्ताह में दो बार स्पोकन इंग्लिश की कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.
प्रधानाध्यापिका श्राबणी सेन ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी छात्राओं में अंग्रेजी बोलने की क्षमता बढ़े. इसलिए उन्हें यह कोर्स कराया जा रहा है. किसी विषय का पूरा ज्ञान होने के बावजूद अंग्रेजी में खराब संचार कौशल के कारण प्रस्तुति के दौरान लड़कियां घबरा जाती हैं. उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह कक्षाएं शुरु की गयी हैं. लर्निंग को मजेदार और आकर्षक बनाने के लिए स्कूल ने एक शीतकालीन कार्निवल का आयोजन किया, जहां बच्चों ने खेल-खेल में अंग्रेजी का अभ्यास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है