नारकेलडांगा : आंखों में स्प्रे कर लेभागे एक करोड़ रुपये से भरा बैग
नारकेलडांगा थानाक्षेत्र में राजाबाजार के पास एपीसी रोड पर एक शौचालय के पास मवेशी विक्रेता की आंखों में स्प्रे करने के बाद उसकी गर्दन पर धारदार चाकू रख कर कुछ बदमाश उसके रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये.
संवाददाता, कोलकाता
नारकेलडांगा थानाक्षेत्र में राजाबाजार के पास एपीसी रोड पर एक शौचालय के पास मवेशी विक्रेता की आंखों में स्प्रे करने के बाद उसकी गर्दन पर धारदार चाकू रख कर कुछ बदमाश उसके रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. उस बैग में लगभग एक करोड़ रुपये होने की जानकारी पुलिस को मिली है. घटना शनिवार सुबह नौ बजे की है. पीड़ित का नाम इफ्तिखार अहमद खान (42) बताया गया है. वह कैनाल ईस्ट रोड इलाके का निवासी है. खबर पाकर नारकेलडांगा थाने की पुलिस वहां पहुंची और इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद तस्वीरों को खंगालने के बाद दो युवकों को संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ शुरू की. इधर, पीड़ित व्यवसायी के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आयी. वह इस राशि को किसे देने वाला था, इस बारे में उससे भी पूछताछ की जा रही है.
क्या है घटना : पीड़ित इफ्तिखार अहमद खान बकरी बेचता है. वह शिकायत लेकर नारकेलडांगा थाने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि वह एक बैगपैक में नकद राशि भरकर उसे एक जगह पहुंचाने के लिए जा रहा था. जब वह राजाबाजार में एपीसी रोड पर पहुंचा, तो उसी समय अचानक कोई उसके पास आया और उसकी आंखों पर स्प्रे किया. पीड़ित ने बताया कि उसकी आंखें जलने लगीं. उसने आंखें बंद कर ली. वह कुछ समझ पाता, तब तक उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उसके हाथों से बैगपैक छीनने की कोशिश हुई. बाधा देने पर चाकू से वार किया गया. इसके बाद बैग छीन कर बदमाश फरार हो गये.
संदेह के आधार पर दो युवकों से हो रही पूछताछ : स्थानीय नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाया. इधर, लालबाजार की टीम भी मामले की जांच में जुट गयी. जिस जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया, उसके आसपास लगे सीसीटीवी में कैद तस्वीरों को खंगाल कर आरोपियों से मिलते-जुलते दो युवकों हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की गयी है.
पुलिस का कहना है कि इस घटना में व्यवसायी का कोई काफी करीबी या व्यवसायिक दोस्त हो सकता है, जिसे बैग में रुपये होने की पूरी जानकारी पहले से ही थी. पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर इसमें शामिल आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है