Loading election data...

सेंट जेवियर्स कॉलेज ने शुरू किया हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स

कॉलेज ने ‘चाऊमैन’ (प्रसिद्ध चाइनीज रेस्टोरेंट श्रृंखला) के साथ मिलकर हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट पर एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 1:20 AM

कोलकाता. सेंट जेवियर्स संस्थान, पूरे विश्व में क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है. सेंट जेयिवर्स कॉलेज के राघवपुर कैंपस (दक्षिण 24 परगना) में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सशक्त बनाने के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज ने एक नयी पहल की है. कॉलेज ने ‘चाऊमैन’ (प्रसिद्ध चाइनीज रेस्टोरेंट श्रृंखला) के साथ मिलकर हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट पर एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. उद्योग जगत के पेशेवरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने के लक्ष्य से यह कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसमें इस सेक्टर में रुचि रखने वाले उन छात्रों को मौका मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. कोर्स करने के बाद इन छात्रों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं होंगी. यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में सेंट जेवियर्स कॉलेज (पार्क स्ट्रीट) के प्रिंसिपल डॉ डोमिनिक सैवियो ने दी. हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में विशेषज्ञ एमडी देबादित्य चौधरी के मार्गदर्शन में इस पाठ्यक्रम का भविष्य काफी उज्ज्वल है, जिसमें पूर्ण रोजगार क्षमता है. कार्यक्रम में ‘चाऊमैन’ के प्रबंध निदेशक देवादित्य चौधरी ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की काफी मांग है. इस दौरान पूर्वी भारत के होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ होटल और रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव सुदेश पोद्दार ने कहा कि आतिथ्य उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है और ऐसे कोर्स काफी अहम हैं, जो युवा पेशेवरों को ज्ञान और व्यावहारिक कौशल दोनों से लैस करके उनको रोजगार देंगे. कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स राघवपुर कैंपस के वाइस-प्रिंसिपल फादर जॉनसन पदयारा, सेंट जेवियर्स कॉलेज (ऑटोनोमस), पार्क स्ट्रीट वाइस प्रिंसिपल डॉ पीटर अरोकियम, एसजे सहित कई शिक्षक व पूर्व छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version