सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी ने डिजास्टर रिस्क रिडक्शन मैनेजमेंट पर शुरू किया नया कोर्स

छात्रों, विद्वानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा विभागों के अधिकारियों के एक समूह ने इस पाठ्यक्रम के पहले बैच में दाखिला लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:19 AM

जापान की केयो यूनिवर्सिटी के साथ मिल कर किया गया कोर्स का शुभारंभ कोलकाता. सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, न्यूटाउन ने ‘डिजास्टर रिस्क रिडक्शन मैनेजमेंट’ पर एक नया कोर्स शुरू किया है. यह नया पाठ्यक्रम सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, कोलकाता और केयो यूनिवर्सिटी, जापान की भारत-जापान प्रयोगशाला के बीच पहले ही हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का परिणाम है. छात्रों, विद्वानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा विभागों के अधिकारियों के एक समूह ने इस पाठ्यक्रम के पहले बैच में दाखिला लिया है. अपनी तरह के पहले प्रयास में सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, कोलकाता ने बदलते समय की मांग के अनुसार आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन पर नया कोर्स शुरू किया है. इस मौके पर सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. फेलिक्स राज ने कहा कि यूनिवर्सिटी का रिसर्च सेंटर यह कोर्स ऑफर कर रहा है. इस रिसर्च सेंटर का नाम प्रसिद्ध वैज्ञानिक और जेसुइट फादर यूजीन लाफोंट के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में अपने प्रयोगों के माध्यम से 1867 के आसपास एक आपदा की भविष्यवाणी की थी. प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया, जिससे कई लोगों की जान बच गयी थी. वीसी ने आपदा प्रबंधन पर आधुनिकतम जानकारी के साथ जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला, जिससे जोखिम को न्यूनतम किया जा सके. केयो यूनिवर्सिटी की भारत-जापान प्रयोगशाला के निदेशक और आपदा जोखिम प्रबंधन के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ डॉ. राजीव शॉ ने कहा कि इस पाठ्यक्रम में आपदा न्यूनीकरण और लचीलेपन में जापानी अनुभव को उचित ज्ञान, कौशल, प्रौद्योगिकी और उपकरणों के साथ स्थानांतरित किया जायेगा. छात्रों, विद्वानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा विभागों के अधिकारियों के एक समूह ने इस कोर्स के पहले बैच में नामांकन कराया है, जिसे भारत और जापान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित व्यक्तियों द्वारा संबोधित किया जायेगा. मौके पर आपदा प्रबंधन और बिजली गिरने की स्थिति में सावधानियों पर बांग्ला भाषा में एक पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version