इडेन गार्डेंस में नायर व झूलन के नाम पर स्टैंड्स का नामकरण

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने इडेन गार्डेंस के दो दर्शक स्टैंड्स का नामकरण दो महान हस्तियों के नाम पर करने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:29 AM

कोलकाता. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने इडेन गार्डेंस के दो दर्शक स्टैंड्स का नामकरण दो महान हस्तियों के नाम पर करने की घोषणा की. यह स्टैंड्स भारतीय सेना के वीर अधिकारी कर्नल एनजे नायर और भारत की पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के नाम पर रखे गये हैं. यह सम्मान इन दोनों के अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान और उपलब्धियों को सलाम करने के लिए दिये गये हैं. गौरतलब है कि कर्नल एनजे नायर, जिन्हें ‘एनजे’ के नाम से जाना जाता है, भारतीय सेना के एक उत्कृष्ट अधिकारी थे. वे अकेले ऐसे सैनिक थे, जिन्हें भारत के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र और दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.

वहीं, झूलन गोस्वामी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट, 204 एकदिवसीय मैचों में 255 विकेट (जो विश्व रिकॉर्ड है) और 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट झटके. क्रिकेट के क्षेत्र में उनकी इन उपलब्धियों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया.

सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का क्षण है कि हम इन दो महान हस्तियों, कर्नल एनजे नायर और झूलन गोस्वामी को सम्मानित कर रहे हैं. यह शाम हम सभी के लिए उनके साहस और उपलब्धियों को सलाम करने का एक मौका है. कार्यक्रम में पूर्व बीसीसीआइ और सीएबी अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी मौजूद रहे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन खास है, क्योंकि हमने दो महान हस्तियों, कर्नल एनजे नायर और झूलन गोस्वामी के नाम पर स्टैंड्स का नाम रखा. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में देश को गौरवान्वित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version