19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटबाजी छोड़कर अभी से विस चुनाव की तैयारी में जुटें तृणमूल नेता: ममता

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में सोमवार को कालीघाट स्थित उनके आवास पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई.

कोर कमेटी की बैठक में सीएम ने आंतरिक विवाद को लेकर पार्टी नेताओं को दी हिदायत

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में सोमवार को कालीघाट स्थित उनके आवास पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान सुश्री बनर्जी ने विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव में तृणमूल की भारी जीत पर पार्टी नेताओं को बधाई दी और कहा कि इस जीत से लोगों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. लोगों ने तृणमूल कांग्रेस पर जो विश्वास जताया है, उस विश्वास पर हमें खरा उतरना होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को आपसी गुटबाजी समाप्त कर, एकजुट होकर विरोधी दलों के खिलाफ लड़ाई करने आह्वान किया. जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं से 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया. सुश्री बनर्जी ने कहा है कि पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए हमें आपसी रंजिश भुलाकर एकजुट होना होगा और एकजुट होकर विरोधियों के खिलाफ आंदोलन करना होगा. मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं से कहा है कि इस जीत से हमारी जिम्मेदारी बढ़ी है. हमें लोगों को यह समझाना होगा कि उनके साथ सिर्फ हम ही हैं. कोर कमेटी में शामिल किये गये और पांच नेता: तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति यानी पार्टी की काेर कमेटी में और पांच नेताओं को शामिल किया गया है. राज्य की वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि पार्टी की कोर कमेटी में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, मानस रंजन भुइयां, कल्याण बनर्जी, माला राय व जावेद अहमद खान को शामिल किया गया है.

कौन-कौन बैठक में रहे मौजूद

मुख्यमंत्री के आवास पर हुई बैठक में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, सुब्रत बक्शी, सुदीप बंद्योपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन, डाॅ अमित मित्रा, राजेश त्रिपाठी, असीमा पात्र, काकोली घोष दस्तिदार, फिरहाद हकीम, चंद्रिमा भट्टाचार्य, सुजीत बोस, मलय घटक, अनुब्रत मंडल, वीरबाहा हांसदा, अरूप विश्वास, पार्थ भौमिक, सुष्मिता देव, शोभन देव चट्टोपाध्याय, गौतम देव, बुलुचिक बराइक सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. हालांकि, इस बैठक में पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य सुखेंदु शेखर राय को आमंत्रित नहीं किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें