अभी से विस चुनाव की तैयारी में जुट जायें : सुकांत

हालांकि अधिकारी उस वक्त विधानसभा में मौजूद नहीं थे. विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने मजूमदार का स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 1:00 AM

कोलकाता. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार मंगलवार दोपहर को अचानक विधानसभा पहुंचे. विधायकों को दुर्गोत्सव का उपहार देने के लिए वह नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कक्ष में पहुंचे थे. हालांकि अधिकारी उस वक्त विधानसभा में मौजूद नहीं थे. विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने मजूमदार का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा विधायक शीतल कपाट, बंकिम घोष, रवींद्रनाथ माइती, अरूप दास सहित अन्य मौजूद रहे. बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने वर्ष 2026 में होने जा रहे विधानसभा का प्रसंग उठाया. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगले डेढ़ वर्ष के भीतर ही विधानसभा चुनाव हो सकता है. विधायकों को इसकी तैयारी अभी से ही शुरू करने का उन्होंने निर्देश दिया है. मजूमदार ने कहा कि पार्टी की ओर से विधायकों को सभी तरह की मदद दी जायेगी. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में काम शुरू कर दें व लोगों से जन-संपर्क मजबूत करें. पिछली बार जिन सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी, उसे अगली बार भी जीतना होगा. इस दौरान कई विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जाने पर राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है. मजूमदार ने कहा कि यदि सरकार सहयोग नहीं कर रही है तो लोगों से संपर्क बनाये रखें. उन्हें यह जरूर बतायें कि हम उनके साथ हैं. पूजा खत्म होने के बाद वह फिर से बैठक करेंगे. वहीं, विधानसभा से बाहर निकलने के बाद सुकांत मजूमदार ने कहा कि राजनीति को लेकर कोई बात करने नहीं आये थे. वह पूजा का उपहार देने के लिए विधायकों से मिलने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version