प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सबूतों के छेड़छाड़ होने की जतायी आशंका
आरजी कर कांड में सियालदह कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि अदालत ने संजय राय को दोषी करार दिया है और हम चाहते हैं कि अपराधी को कठोरतम सजा मिले.
कोलकाता. आरजी कर कांड में सियालदह कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि अदालत ने संजय राय को दोषी करार दिया है और हम चाहते हैं कि अपराधी को कठोरतम सजा मिले. लेकिन साथ ही उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि घटना के बाद प्रथम पांच दिनों तक कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच की. उन्होंने उसी दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ होने की आशंका जतायी. उन्हाेंने कहा कि कोलकाता पुलिस की जांच के दौरान ही सबूतों को नष्ट किया गया, इसलिए मामले में सिर्फ संजय राय ही पकड़ा गया. अगर सही सबूत होते, तो घटना की और सच्चाई सामने आती. हालांकि, उन्होंने सियालदह कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि घटना के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. वहीं, श्री मजूमदार ने सलाइन कांड के खिलाफ सोमवार को आंदोलन की घोषणा की. गौरतलब है कि घटना के खिलाफ सोमवार को पार्टी की ओर से स्वास्थ्य भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है